मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 नवंबर 2010

यूपीःप्राइमरी टीचरों का नहीं होगा सरकारी इस्तेमाल

प्राइमरी स्कूलों के टीचरों की ड्यूटी अब निर्वाचन, जनगणना और आपदा को छोड़कर किसी अन्य कार्य में नहीं लगेगी। शासन के इस निर्णय के बाद अब प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई अधिक बाधित नहीं होगी।

यूपी समेत पूरे देश में प्राइमरी स्कूल के टीचरों को कभी पोलियो ड्यूटी, कभी चुनाव, तो कभी अन्य सरकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए लगाया जाता रहा है। इसका असर स्कूल के पठन पाठन पर पड़ता है। टीचर की अनुपस्थिति के कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह डिस्टर्ब हो जाती है। वैसे भी गौतमबुद्धनगर समेत पूरे प्रदेश में पहले से ही टीचरों की कमी चल रही है। लेकिन अब यूपी के प्राइमरी स्कूलों की स्थिति में कुछ सुधार होने की उम्मीद है। यूपी सरकार ने प्राइमरी टीचरों की ड्यूटी अब सिर्फ निर्वाचन, जनगणना और आपदा की स्थिति में लगाने का निर्णय लिया है।

गौतमबुद्धनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि शासन के इस निर्णय से टीचर्स को राहत मिलेगी और स्टूडेंट्स को फायदा होगा। अन्य कार्यों में ड्यूटी न लगने से टीचरों को पढ़ाने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा। इससे सिलेबस पूरा हो सकेगा। इसके साथ ही प्रदेश में 52 हजार टीचरों की नियुक्ति होने से टीचरों की कमी बहुत हद तक दूर हुई है। 36 हजार अन्य टीचरों की नियुक्ति के बाद प्राइमरी स्कूलों में टीचरों की कमी पूरी तरह दूर हो जाएगी(नवभारत टाइम्स,ग्रेटर नोएडा,8.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।