मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 नवंबर 2010

चौधरी चरण सिंह विविःबैक डोर एंट्री वाले स्टूडेंट होंगे आउट

जिन स्टूडेंट्स ने बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कॉलेजों में एडमिशन ले लिया है, उन पर गाज गिरने वाली है। सीसीएस यूनिवर्सिटी ने ऐसे स्टूडेंट्स को एग्जाम से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला लिया है। इस संबंध में कॉलेजों को भी चेताया जा चुका है कि ऐसे स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म भरने पर रोक लगाई जाए। अन्यथा उन्हें एग्जाम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि एडमिशन के वक्त भी स्टूडेंट्स से एक अकनॉलेजमेंट फॉर्म भरा गया था। जिससे स्टूडेंट्स की ऐडमिशन से जुड़ी हुई क ई जरूरी जानकारी भरी गई थी। जिसे कॉलेज की ओर से संबंधित स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म के साथ अटैच करके भेजा जाएगा। जिनका मिलान भी यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट्स को एग्जाम में परमिशन देने से पूर्व किया जाएगा।

इस वर्ष सीसीएसयू ने कॉलेजों में होने वाले ऐडमिशन में ज्यादा से ज्यादा पारदर्शिता बरतने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है। ऐसे में उन कॉलेजों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना था जो कि वर्ष भर बैक डोर से एडमिशन लेते रहते थे। कॉलेजों में चल रहे ऐडमिशन के वक्त भी यूनिवर्सिटी से ही सभी कॉलेजों को स्टूडेंट्स के पर्सेंटेज के आधार पर कट ऑफ लिस्ट की सूची भेजी गई थी जिसके आधार पर मिलान करते हुए कॉलेजों ने स्टूडेंट्स के ऐडमिशन लिए थे।

कॉलेजों में प्रत्येक दिन होने वाले एडमिशन की यही सूची भी यूनिवसिर्टी ने ऑनलाइन मंगाई जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की धांधली पर विराम लग चुका है। इसके अलावा भी यूनिवर्सिटी ने निर्धारित तिथि तक ही कॉलेजों को ऐडमिशन लिए जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन सूत्र बताते हैं कि कुछ कॉलेजों ने प्रेशर के चलते और कई कोर्स में खाली सीटें पड़ी रहने के बाद निर्धारित तिथि के बाद भी स्टूडेंट्स की स्वेच्छा से शपथ पत्र भराकर एडमिशन करा लिए। इसलिए ऐसे स्टूडेंट्स की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।

आरसीसीवी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर.सी. शर्मा ने बताया कि यूनिवसिर्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि जिन स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर एडमिशन नहीं लिया है, उनके एग्जाम पर रोक लगा दी जाएगी। ऐडमिशन के दौरान एकनॉलेजमेंट फॉर्म भी भराया गया था। जिसमें स्टूडेंट्स और पिता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नबंर, एडमिशन की तिथि समेत अन्य कई आवश्यक जानकारी लिखी हुई है(नवभारत टाइम्स,गाजियाबाद,8.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।