हरियाणा सरकार की ओर से गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले बच्चों के लिए चलाई गई छात्रवृत्ति योजना का लाभ मेवात के बच्चों को नहीं मिल रहा है। बताया जा रहा है कि डेढ़ वर्ष से मेवात के हजारों स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति नहीं मिली है। मेवात शिक्षा मिशन की ओर से मेवात में कराए गए सर्वेक्षण के दौरान मिशन के सदस्यों ने शीघ्र ही सभी बच्चों को छात्रवृत्ति राशि देने की हरियाणा सरकार से मांग की है।
मेवात शिक्षा मिशन के संयोजक मुकट खां ने बताया कि सरकार द्वारा निजी स्कूलों को बढ़ावा देन के लिऐ चलाई गई शिक्षा भत्ता योजना से मेवात के सभी सरकारी कर्मचारियों ने अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजना शुरू कर दिया है। इससे सरकारी स्कूलों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। हजारों बच्चे छात्रवृत्ति योजना से महरूम हैं। शिक्षा भत्ता योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी के दो बच्चों को 500 रुपये प्रतिमाह प्राइवेट स्कूलों पढ़ने वाले बच्चों को दी जाती है(नवभारत टाइम्स,गुड़गांव,8.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।