मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 नवंबर 2010

बिहार विद्यालय परीक्षा समितिःप्रतिनियुक्त कर्मियों की सेवा वापस

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उच्च माध्यमिक प्रभाग के हड़ताली कर्मचारियों की मांगें मान ली हैं। तमाम कर्मचारी आज काम पर वापस आ गए। लेकिन इंटर परीक्षा के अभ्यर्थियों की पंजीकरण प्रक्रिया छठ पर्व के बाद ही शुरू हो पाएगी। उच्च माध्यमिक प्रभाग में आज अधिकांश कर्मचारी भी छठ पर्व मनाने के मूड में नजर आए। अध्यक्ष प्रो. एकेपी यादव ने बताया कि परीक्षा समिति में प्रतिनियुक्त करीब सौ कर्मचारियों की सेवा सोमवार को उच्च माध्यमिक प्रभाग में वापस कर दी गयी।
यहां बता दें कि प्रतिनियुक्त कर्मचारियों की सेवा वापस करने की मांग लंबे अरसे से हो रही थी। मगर परीक्षा समिति में कर्मचारियों की कमी के मद्देनजर प्रतिनियुक्त कर्मियों की सेवा वापस नहीं की जा रही थी। वैसे तो राज्य में आचार संहिता लागू होने की वजह से कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के भुगतान में उस वक्त तक विलंब होने की संभावना है, जब तक कि मुख्य चुनाव अधिकारी से महंगाई भत्ता का भुगतान करने संबंधी अनुमति नहीं मिल जाती।
इंटर परीक्षा की पंजीयन प्रक्रिया के बारे में अध्यक्ष प्रो. एकेपी यादव ने बताया कि हड़ताल के चलते अभ्यर्थियों के पंजीकरण में देरी तो हुई है, लेकिन कर्मचारियों के सहयोग से पंजीयन कार्य शीघ्र पूरा करा लेंगे और समय से परीक्षा फार्म भी भरवा लिया जाएगा। परीक्षा समिति के स्तर से प्रशासनिक तैयारियों में कतई विलंब नहीं है। हमारा 'होम वर्क' तैयार है और 'रोडमैप' भी। इसलिए उच्च माध्यमिक विद्यालयों और कालेजों को पंजीयन और परीक्षा व्यवस्था संबंधित दिशा-निर्देश शीघ्र जारी किया जाएगा। पंजीयन में 'ओएमआर' शीट का प्रयोग किया जाएगा। इसके साथ अभ्यास-पुस्तिका भी संलग्न होगी, जिसमें ओएमआर शीट को भरने संबंधी जानकारी होगी(दैनिक जागरण संवाददाता,पटना,8.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।