दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ब्यूरोक्रेट कुलपति पी.के. महांति ने बी.एड. सत्र 2005-06 में अधिक प्रवेश लेने सम्बंधी मामले में सेण्ट एण्ड्रयूज महाविद्यालय के खिलाफ जांच समिति गठित की है। अधिष्ठाता विधि संकाय प्रो. अरविन्द कुमार मिश्र के संयोजकत्व में बनायी गयी समिति को 15 दिन के भीतर अपनी जांच आख्या देनी है।
मिली जानकारी के अनुसार सेण्ट एण्ड्रयूज कालेज गोरखपुर ने बी.एड. सत्र 2005-06 में निर्धारित सीट 100 की जगह 125 अभ्यर्थियों का बी.एड. में प्रवेश लिया था। मामले की शिकायत पर कुलपति ने जांच कमेटी गठित की है। फिलहाल अभी प्रदेश सरकार द्वारा शून्य घोषित सत्र 2009-10 में भी सेण्ट एण्ड्रयूज कालेज द्वारा बी.एड. में प्रवेश लेने का मामला लटका है। विश्वविद्यालय प्रशासन इन अभ्यथिर्र्यों की परीक्षा कराने से मना कर दिया है। इसके अलावे अभी कई मामले न्यायालय और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच उलझे ही हैं कि कालेज के खिलाफ एक नयी जांच समिति गठित हो गयी। समिति में प्रो. मिश्र को संयोजक और अधिष्ठाता शिक्षाशास्त्र प्रो. पी.सी. शुक्ल और कुलसचिव ए.एम. अंसारी को सदस्य नामित किया गया है(दैनिक जागरण,गोरखपुर,10.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।