मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 नवंबर 2010

पंजाबःविज्ञान प्रयोगशाला सहायक को भी लेने होंगे पीरियड

प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों की विज्ञान प्रयोगशालाओं में तैनात सहायक (एसएलए) को भी प्रैक्टिकल का पीरियड लेने के लिए समयसारिणी दिए जाने के आदेश जारी किए है। अब तक उक्त कर्मी मौज-मस्ती करते थे। अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब इन्हें भी प्रैक्टिकल के पीरियड लेने होंगे। इस संबंध में पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक जनरल कृष्ण कुमार ने समूह जिला अधिकारियों व स्कूल प्रमुखों को जारी निर्देशों में कहा कि समय-समय पर निरीक्षण के दौरान यह देखने में आया है कि स्कूल प्रमुखों द्वारा विज्ञान अध्यापकों को क्लास वाइज पीरियड लिखित रूप में दे दिए जाते है, जबकि विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल करवाने के लिए प्रयोगशाला में तैनात एसएलए को इस संबंध में कोई समयसारिणी नहीं दी जाती है(दैनिक जागरण,मोहाली,26.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।