लोहिया अस्पताल में अब मेडिकल छात्र पीजी की पढ़ाई भी कर सकेंगे। जनवरी से यहां कक्षाएं शुरू होंगी। मंगलवार को डिप्लोमैट नेशनल बोर्ड (डीएनबी), दिल्ली की ओर से सहमति मिलने के बाद लोहिया प्रदेश का पहला अस्पताल बन गया है, जहां अब पढ़ाई होगी। अस्पताल की इस उपलब्धि से एमबीबीएस पास कर चुके उन छात्रों को राहत मिलेगी, जो चिकित्सा विवि व अन्य मेडिकल कॉलेजों में सीटों की कमी के चलते पीजी नहीं कर पाते थे। इन डॉक्टरों के अस्पताल में पढ़ने से इलाज में भी मदद मिलेगी। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस दुबे ने बताया कि मेडिसिन, सर्जरी, एनेस्थीसिया, गाइनेकोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स शाखाओं में पढ़ाई के लिए बोर्ड को लिखा गया है। इन सभी में शुरुआत में दो-दो सीटें यानी कुल दस सीटें होंगी। इन पीजी डिप्लोमा में दाखिले के लिए मेडिकल छात्रों को डीएनबी की ओर से होने वाली लिखित परीक्षा और बाद में अस्पताल प्रशासन का साक्षात्कार देना होगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,17.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।