मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 नवंबर 2010

गूगल को भारतीय भाषाओं में टक्कर देगी याहू

इंटरनेट पर खोज की सेवाएं देने वाली कंपनी याहू अगले साल हिंदी और अंग्रेजी के अलावे छह अन्य भारतीय भाषाओं में सूचना सामग्री उपलब्ध कराएगी।

गौरतलब है कि फिलहाल याहू की प्रतिस्पर्धी कंपनी गूगल हिंदी, मराठी, तेलगू, बंगाली समेत अनेक भारतीय भाषाओं में भी इंटरनेट पर सूचनाएं सुलभ कराती है। याहू इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण तडांकी ने यहां चल रहे भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन संवाददाताओं से अलग से कहा भागीदार की तलाश कर रहे हैं। हमारी योजना अगले वर्ष से कम से कम छह (भारतीय) क्षेत्रीय भाषाओं में सूचना सामग्री उपलब्ध करवाने की है।

फिलहाल याहू जागरण प्रकाशन समूह के साथ मिलकर हिंदी सामग्री सुलभ करा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में क्षेत्रीय भाषाओं में कारोबार की विशाल संभावना है। अपने वेबसाइट पर अंगेजी की तुलना में हिंदी में समाचार देखने वाले ज्यादा मिलते हैं।

फिलहाल भारत में करीब 5 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, जिसे अगले पांच वर्ष में बढ़कर 24 करोड़ हो जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में से 73 फीसदी लोग याहू से संपर्क करते हैं(इकनॉमिक टाइम्स,दिल्ली,16.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।