मॉड होने का हुनर पालने में लगी यूटी पुलिस के लिए आज से चौकसी की डगर कांटों भरी होने जा रही है। पुलिस प्रशासन ने सोमवार को बिना किसी पूर्व सूचना के विभिन्न ट्रैफिक सेंटरों में तैनात सीसीटीवी आपरेटरों को नौकरी से आउट कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी अब पुलिस कर्मचारी स्वयं संभालेंगे। ज्ञातव्य हो इस महीने के पहले सप्ताह कंट्रोल रुम में तैनात एक कर्मचारी से झड़प के चलते आपरेटरों ने पुलिस प्रमुख पीके श्रीवास्तव को भी शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सीसीटीवी कंट्रोल रुम में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित कर उन्हें तैनात करने का निर्णय लिया था। कांट्रेक्ट पर आपरेटर ढूंढने और वेतन के ज्यादा वाजिब नहीं होने के चलते पुलिस का सीसीटीवी कंट्रोल रुम व्यवस्थित नहीं चल पा रहा था। बहरहाल, सोमवार को आपरेटरों की सेवाएं खत्म करने के चलते अब आज से सीसीटीवी से चौकसी करना एकाएक मुश्किल होगा। नौबत चौकसी नेटवर्क के ठप होने तक पहुंचने के आसार हैं। यहां उल्लेखनीय है कि पुलिस ने अभी हाल में मोहाली व चंडीगढ़ सीमा में 40 लाख की लागत से 8 सीसीटीवी कैमरों से लैस बैरियर कायम किए हैं। ऐसे में यहां पहले से ही सिर्फ 3 आपरेटर जिम्मेदारी निभा रहे थे, अब उन्हें आउट किए जाने के बाद पुलिस इस नेटवर्क को कैसे संभालेगी, यह मंगलवार को ही पता चल पाएगा(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,16.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।