राजधानी भुवनेश्वर के बाद संबलपुर में भी सैनिक स्कूल खोलने को ले रक्षामंत्रालय तैयार है। संबलपुर के लोकसभा सांसद अमरनाथ प्रधान के एक पत्र के जबाब में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने उक्त जानकारी दी है। मंत्री एके एंटनी ने बताया है कि इसके लिए उड़ीसा सरकार को जमीन और अन्य सुविधा उपलब्ध करानी पड़ेगी। इसके बाद ही सैनिक स्कूल का काम शुरू कराया जाएगा। उड़ीसा में द्वितीय सैनिक स्कूल किये जाने की मांग पिछले कुछ वर्ष से तेज हो गयी है। इसके बाद उड़ीसा सरकार ने बरगढ़ जिला में सैनिक स्कूल स्थापित करने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को दिया था। लेकिन प्रस्तावित स्थान का दौरा करने के बाद रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बरगढ में सैनिक स्कूल स्थापित किये जाने को मना कर दिया था।
संबलपुर सांसद श्री प्रधान ने एक बार फिर सैनिक स्कूल स्थापित किये जाने को लेकर रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखा और इसके लिए संबलपुर जिला के चिपलिमा अंचल उपयुक्त बताया था। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय भी चिपलिमा में सैनिक स्कूल स्थापित किये जाने पर राजी हैं। लेकिन इसके लिए उड़ीसा सरकार को जमीन समेत अन्य सुविधा उपलब्ध करानी पड़ेगी। सांसद श्री प्रधान ने बताया कि सैनिक स्कूल के लिए जमीन, अन्य सुविधा, आवास भवन की जरूरत उड़ीसा सरकार अगर सब उपलब्ध कराये तो द्वितीय सैनिक स्कूल का काम शुरू हो सकता है(दैनिक जागरण संवाददाता,संबलपुर,7.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।