कंप्यूटर और मिनी चीप के दौर में छात्रों को हाईटेक करने के लिए इग्नू ई-लर्निग कोर्स शुरू करने जा रहा है। नए सत्र से यह कोर्स शुरू कर दिया जाएगा। जो छात्र इस कोर्स में पहले लेना चाहते है उनको 30 नवंबर से पहले विश्वविद्यालय की वेब साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वैसे तो कोर्स की पूरा होने की अवधी एक साल है, लेकिन, छात्र इसको दो साल में पूरा कर सकते है। शुरूआत में अभी कोर्स में 50 सीटें रखी गई है।
बढ़ती मांग को देखते हुए इंदरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय ने नया कोर्स करने का फैसला लिया है। जिसमें छात्र घर बैठे अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। इग्नू 2011-12 सत्र से पीजीडीएम नाम से ई-लर्निग कोर्स करने जा रहा है। इसमें छात्रों को घर बैठे वेब, कंप्यूटर, डिजीटल, इंटरनेट और ऑडियो-वीडियों द्वारा पढ़ाई करायी जाएगी। छात्रों को इसके किसी कॉलेज और किसी सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रवेश लेने वाले छात्रों को pgdel.ignouonline.ac.in पर 30 नवंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कोर्स की फीस 15 हजार रुपये निर्धारित की गई है। शुरूआत में कोर्स में केवल 50 सीटें हैं। नोएडा इग्नू सेंटर के सहायत कुल सचिव एनडी शर्मा का कहना है कि इग्नू में पहली बार ई-लर्निग कोर्स शुरू किया जाएगा। इसका संबंध किसी इग्नू के सेंटर से नहीं होगा। इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्रों को सीधे विश्वविद्यालय में संपर्क करना होगा।
---
क्या है ई-लर्निग ?
ई-शिक्षा में छात्रों को पूरी तरह से इलेक्ट्रोनिक माध्यमों से शिक्षा दी जाती है। इसमें उपग्रह टीवी, सीडी रोम, वेब साइट, कंप्यूटर, इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी(हिंदुस्तानलाईव डॉटकॉम,नोएडा,13.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।