सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा भले ही रविवार दोपहर बारह बजे शुरू होगी, लेकिन अभ्यर्थियों की सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के अंदर एंट्री तड़के पांच बजे से शुरू हो जाएगी। एंट्री सिर्फ गेट नंबर एक से ही होगी।
रामपुर में,जिला प्रशासन और पुलिस के लिए 28 नवंबर का दिन चुनौती भरा रहेगा। इस दिन जहां पंचायत के रिक्त पदों पर चुनाव होना है वहीं सीआरपीएफ में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। यह परीक्षा तीन केंद्रों पर होगी, जिसमें इलाहाबाद और लखनऊ के अलावा रामपुर भी शामिल है। यहां सीआरपीएफ गु्रप सेंटर में परीक्षा के लिए दस हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इनके साथ अभिभावकों की भी हजारों में भीड़ का अनुमान है। ऐसे में यह संख्या 15 हजार तक पहुंच सकती है। इतनी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। दरअसल, करीब तीन साल पहले भी सीआरपीएफ में भर्ती परीक्षा के दौरान हजारों की भीड़ आ गई थी। तब परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने यहां जमकर बवाल किया था। कई दुकानों पर लूटपाट की थी। इससे शांति व्यवस्था खतरे में पड़ गई थी। अब कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। सीआरपीएफ कैंपस के अलावा बाहर सीसी कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें अभ्यर्थियों की कोई भी बेजा हरकत तुरंत कैद हो जाएगी, ताकि बाद में उन पर कार्रवाई की जा सके।
परीक्षा और चुनाव शांतिपूर्ण कराने के मकसद से डीएम ने जिले की शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीएम बीएल वर्मा को सौंपी है। उन्हें शांति व्यवस्था के लिए जिला का प्रभारी बनाया है। इसके अलावा सीआरपीएफ भर्ती के लिए भीड़ नियंत्रित करने के लिए सिविल लाइंस क्षेत्र को चार जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके प्रभारी भी तैनात कर दिए हैं(दैनिक जागरण संवाददाता,रामपुर,27.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।