मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 नवंबर 2010

उत्तराखंडःडीएवी मामले में फैसला करेगी यूनिवर्सिटी की हाईपावर कमेटी

फर्जी दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़ने के मामले का पर्दाफाश होने के बाद रिक्त पड़े डीएवी पीजी कॉलेज छात्र संघ महासचिव पद का फैसला अब गढ़वाल यूनिवर्सिटी की हाई पावर कमेटी करेगी। कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस संबंध में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की इस कमेटी को पत्र लिखा है। दिशा-निर्देशन मांगा है।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के पदाधिकारी कई दिन से लिंगदोह समिति की सिफारिशों का हवाला देते हुए छात्र संघ में पद रिक्त होने पर नीचे पद वाले पदाधिकारी को पदभार सौंपे जाने की वकालत कर रहे हैं। इस संबंध में बीते दिन उन्होंने डीएवी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीके नौटियाल का घेराव भी किया, लेकिन प्रिंसिपल कुछ करने को तैयार नहीं।

उनकी मानें तो लिंगदोह की सिफारिशों में इस बाबत कुछ कहा ही नहीं गया है। उनके मुताबिक सिफारिशों में मध्यावधि चुनाव न कराए जाने की बाबत लिखा है, लेकिन रिक्त पद होने पर निचले पदाधिकारी को पदभार सौंपे जाने जैसा प्रावधान नहीं किया गया है। अब कमेटी ही तय करेगी कि क्या होगा(अमर उजाला,देहरादून,11.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।