नारायण स्वामी डेंटल कॉलेज की मान्यता रद्द होने के बाद परेशानहाल बीडीएस छात्रों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। वे सीमा डेंटल कॉलेज और उत्तरांचल डेंटल कालेज में अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया गया है। नारायण स्वामी डेंटल कॉलेज की मान्यता निरस्त होने के बाद बीडीएस में अध्ययनरत तकरीबन सवा सौ छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में है। दैनिक जागरण ने बीते 16 नवंबर के अंक में इस बारे में खबर प्रकाशित की थी। छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर अभिभावक भी शासन के दर पर चक्कर काट रहे हैं। राज्य की ओर से छात्र-छात्राओं के बारे में शीघ्र फैसला लेने को डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) और केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया है। यही नहीं, शासन ने इस संबंध में सीमा डेंटल कॉलेज और उत्तरांचल डेंटल कॉलेज को भी निर्देश जारी किए हैं। चिकित्सा शिक्षा अपर सचिव सीएस नपलच्याल ने आदेश जारी कर उक्त कालेजों को बीते वर्ष परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई सुचारू रखने को समायोजित करने को कहा है। साथ ही कॉलेज प्रशासन को सरकार की ओर से डीसीआई और केंद्र सरकार की अनुमति के लिए पत्र भेजने का जिक्र भी किया है। डीसीआई और केंद्र सरकार की अनुमति के बाद ही समायोजन का फैसला भी मान्य होगा। सरकार के इस फैसले से तीसरे वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद चौथे वर्ष में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को खासी राहत मिली है। इनकी संख्या 90 है। इनमें सीमा डेंटल कालेज में 38 और उत्तरांचल डेंटल कालेज में 52 विद्यार्थी हैं। वहीं, दूसरे वर्ष से तीसरे वर्ष में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों की संख्या क्रमश: एक और 33 है(दैनिक जागरण,देहरादून,18.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।