मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 नवंबर 2010

डीयू में प्लेसमेंट के कई चांस हैं बाकी

डीयू में अभी तक हुए तीन प्लेसमेंट राउंड में जिन स्टूडेंट्स का सिलेक्शन नहीं हुआ, उन्हें टेंशन नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इस बार यूनिवर्सिटी के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सेल) के जरिए स्टूडेंट्स को अगले कई महीनों तक प्लेसमेंट के चांस मिलते रहेंगे। इस बार डीयू में पिछले सालों की तुलना में कहीं अधिक कंपनियां आने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक करीब 45 कंपनियां यूनिवर्सिटी को अप्रोच कर चुकी हैं। यही वजह है कि इस बार लगातार प्लेसमेंट राउंड कंडक्ट किए जा रहे हैं। तीन राउंड तो हो चुके हैं और दिसंबर के मध्य तक दो राउंड और हो जाएंगे। 14 दिसंबर से डीयू में प्रैक्टिकल एग्जाम हैं और फिर सेमेस्टर एग्जाम, इसलिए करीब एक महीने तक प्लेसमेंट राउंड नहीं होंगे और 14 जनवरी से फिर प्रोसेस शुरू हो जाएगा। खास बात यह है कि इस बार हर कोर्स के स्टूडेंट्स को मौका मिल रहा है। पहले जहां कॉमर्स स्टूडेंट्स की अधिक डिमांड रहती थी, अब साइंस और बीए के स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट भी हो रहा है।

डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गुलशन साहनी नेबताया कि ऐप्टरा कंपनी का प्लेसमेंट राउंड 11 दिसंबर को होगा और कैपिटल आईक्यू से बातचीत फाइनल होनी बाकी है। इंडियन एयरफोर्स का सेकंड राउंड भी कंडक्ट होगा। मसूरी के एक नामी स्कूल ने भी डीयू को अप्रोच किया है। स्कूल ने रेजिडेंट स्टाफ के लिए डीयू स्टूडेंट्स की डिमांड की है और बीए साइकॉलजी स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट करने का मेल डीयू को भेजा है। डॉ. साहनी का कहना है कि इस कोर्स के करीब 30 स्टूडेंट्स सीपीसी में रजिस्टर्ड हैं और उन स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट राउंड के लिए बुलाया जाएगा। एप्टरा कंपनी ने इंग्लिश ऑनर्स, मास कम्यूनिकेशन और बीएससी स्टूडेंट्स को सिलेक्ट करने की बात कही है। डीयू के प्लेसमेंट प्रोसेस में इस बार कई नई चीजें हुई हैं। मसलन कैंपस में पहली बार इंडियन एयरफोर्स सिलेक्शन के लिए आई, पब्लिक सेक्टर की कंपनियां भी आ रही हैं, इसके अलावा दूसरी स्टेट से भी डीयू स्टूडेंट्स को सिलेक्ट करने की डिमांड आ रही है। ग्रुप शेविअट ने पांच स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया है जबकि ग्रेट ईस्टर्न ने 310 स्टूडेंट्स को शार्ट लिस्ट किया है और इन स्टूडेंट्स को अब शनिवार को होने वाले ग्रुप डिस्कशन राउंड में भाग लेना होगा, जिसके बाद फाइनल रिजल्ट आ जाएगा। जेनपेक्ट ने 129 को शार्ट लिस्ट किया है। जेनपेक्ट ने काफी स्टूडेंट्स को सिलेक्ट करने की बात कही है। बीकॉम, बीबीए, बीएससी और बीए सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स प्लेसमेंट प्रोसेस में भाग ले सकते हैं। इस बार फाइनैंस, इंश्योरेंस, बैंकिंग फील्ड की कई कंपनियां कैंपस आ रही हैं। सीपीसी के लिए इस बार 10,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है(भूपेंद्र,नवभारत टाइम्स,दिल्ली,28.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।