मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 नवंबर 2010

बिहारःगया मेडिकल कालेज में पीजी की पढ़ाई हो सकती शुरू

गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज में विभिन्न विभाग में स्नातकोत्तर की पठन-पाठन की शुरूआत की संभावना निकट भविष्य में साकार होगी। साथ ही दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए ट्रोमा सेंटर के भी खुलने के आसार हैं। सूबे के नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री अश्रि्वनी कुमार चौबे से गयावासियों को काफी उम्मीदें हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्री चौबे शुक्रवार को शपथ ग्रहण के बाद 'जागरण' से दूरभाष पर बात कर रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री श्री चौबे ने गया के लिए कुछ ना कुछ अपने पिछले मंत्रीमंडल कार्यकाल में किया है। सेंट्रल बिहार चैम्बर आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष द्वय डा. कौशलेन्द्र प्रताप व डा. अनूप केडिया ने गया मेडिकल कालेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग को लेकर नीतीश सरकार को एक ज्ञापन पूर्व में सौंपा था। साथ ही चैम्बर ने अपने मांग पत्र में मेडिकल कालेज में ट्रोमा सेंटर खोलने की भी मांग की थी। स्वास्थ्य मंत्री श्री चौबे से चैम्बर की मांग के संबंध में पूछा गया। मंत्री श्री चौबे ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला आया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा गयावासी कर सकते हैं। मंत्री श्री चौबे ने कहा कि वे स्वयं अगले महीने गया आकर पूरी वस्तुस्थिति से अवगत होंगे। इसके पूर्व विभागीय अधिकारियों से उपरोक्त विषय के संबंध में बैठक कर चर्चा की जायेगी। मंत्री श्री चौबे ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में और सुधार की गुंजाइश है। सरकार की ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा नागरिकों को उपलब्ध हो। अस्पताल में रोगियों को दवा मिले। यह सुनिश्चित करायी जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोताही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी(पंकज कुमार,दैनिक जागरण,गया,28.11.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।