मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 नवंबर 2010

आईआईटी इन्दौर को राहत, आईईटी की आफत

आईआईटी इंदौर को और जगह देकर आईईटी खुद उलझन में पड़ गया है। उसे अपनी कक्षाएं लगाने के लिए लगभग 20 कमरों की कमी पड़ जाएगी। इस स्थिति के चलते आईईटी प्रशासन ने मैकेनिकल ब्रांच में 30 सीटें बढ़ाने का इरादा फिलहाल त्याग दिया है।

आईआईटी इंदौर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करते समय आईईटी प्रबंधन ने दिसंबर-10 में 10 क्लास रूम की जगह और देने का वादा किया था। आईईटी पर शासन का दबाव भी था, जिस कारण उसने समय से पहले गुरुवार को आठ कमरे और दो हॉल आईआईटी को हैंडओवर कर दिए। ऐसे में पहले से ही जगह की कमी से परेशान आईईटी के सामने उसी ब्लॉक में अपनी निर्माणाधीन बिल्डिंग का ही सहारा है। यूं तो बिल्डिंग का काम सितंबर में पूरा होना था लेकिन अब वह अगले साल सितंबर में भी बामुश्किल पूरा हो पाएगा। आईईटी डायरेक्टर डॉ. मनोहर चांदवानी कहते हैं कि जगह की कमी तो है। नई बिल्डिंग का काम जल्द पूरा हो, इसके प्रयास कर रहे हैं।


जल्द पूरी करेंगे कमी

आईईटी में कक्षाओं के लिए जगह की कमी से मैं अवगत हूं। जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जएगा-डॉ. पी.के. मिश्रा, कुलपति

आईईटी की परेशानी

कुल कक्षाएं 38

कुल क्लास रूम बचेंगे 28

अतिरिक्त कक्षाओं के 10 लिए जरूरत

सेमिनार व वर्कशॉप के लिए 2 हॉल चाहिए
(दैनिक भास्कर,इन्दौर,5.11.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।