मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 नवंबर 2010

डीयूः कंप्यूटर कोर्सेज में प्लेसमेंट के चांस

डीयू में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) का सेकंड राउंड 8 नवंबर को होगा, जिसमें तीन कंपनियां स्टूडेंट्स को सिलेक्ट करने के लिए आ रही हैं। इस बार कंप्यूटर कोर्सेज के स्टूडेंट्स को बेहतरीन मौके मिलेंगे और इसकी शुरुआत सेकंड राउंड से हो रही है। टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने यूनिवर्सिटी को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लीकेशन (बीसीए), बीएससी कंप्यूटर साइंस ऑनर्स, मैथ्स ऑनर्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। यानी कंप्यूटर व साइंस के स्टूडेंट्स के पास अच्छे चांस हैं। कंपनी ऑनलाइन टेस्ट लेगी और उसके बाद इंटरव्यू कंडक्ट किया जाएगा। शर्त यह है कि स्टूडेंट्स ने 10वीं समेत ग्रैजुएशन की पढ़ाई कम से कम 50 पर्सेंट मार्क्स के साथ जरूर पूरी की हो।

डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गुलशन साहनी ने बताया कि टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज 8 नवंबर को स्टूडेंट्स को प्रेजेंटेशन देगी और उसके बाद स्टूडेंट्स को ऑनलाइन टेस्ट की डेट बताई जाएगी। ऑनलाइन टेस्ट एक घंटे का होगा और टेस्ट में क्लियर होने वाले स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी साइंस स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट का प्रोसेस बता दिया गया है। उन्होंने बताया कि टीसीएस करीब 2000 स्टूडेंट्स सिलेक्ट करना चाहती है। इसके अलावा जो दूसरी कंपनी आ रही है, वह बीकॉम और एमकॉम स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट करेगी। अकाउंट्स ऑफिसर, प्रोजेक्ट ऑफिसर और फाइनैंस ऑफिसर के लिए स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। यह कंपनी भी टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए स्टूडेंट्स का सिलेक्शन करेगी।

खास बात यह है कि इस बार यूनिवर्सिटी एक दिन में बहुत सारी कंपनियों को नहीं बुला रही है। बल्कि प्लेसमेंट के कई राउंड करने का फैसला लिया गया है। एक राउंड हो चुका है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि जैसे-जैसे कंपनियों से बातचीत फाइनल होती जाएगी, प्लेसमेंट के राउंड होते जाएंगे। इससे स्टूडेंट्स को भी आसानी रहेगी और यूनिवर्सिटी के लिए भी प्रोसेस को संभालना आसान होगा। गौरतलब है कि अब तक 25 से अधिक कंपनियों से बातचीत हो चुकी है(नवभारतटाइम्स,दिल्ली,7.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।