ग्वालियर के माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में शिक्षक अब छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करते हुए नजर आएंगे।
इसके लिए कॉलेज के विद्यार्थी सॉफ्टेवयर तैयार कर चुके हैं। इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद विद्यार्थी, शिक्षकों पर उपस्थिति कम दर्ज करने के आरोप नहीं लगा सकेंगे। इतना ही नहीं कॉलेज प्रबंधन प्रत्येक विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों के मोबाइल और ईमेल एड्रेस पर उपस्थिति की जानकारी 15-15 दिन के अंतराल में भेजेगा। इससे पालक अपने बच्चों की उपस्थिति की पूरी जानकारी रख सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक बीई कंप्यूटर साइंस सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने एक ऐसा साफ्टवेयर तैयार किया है जिसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज हो सकेगी। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए साफ्टवेयर में नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, विषय एवं संबंधित सेमेस्टर की जानकारी कंप्यूटर पर क्लिक करते ही सामने आ जाएगी। विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करने के लिए प्रत्येक शिक्षक को पासवर्ड एवं लॉगइन आईडी नंबर प्रदान किया जाएगा। इसके बाद शिक्षक रोजाना उपस्थिति सीधे कंप्यूटर पर दर्ज करेंगे। यह उपस्थिति सीधे सर्वर पर जाएगी। इसकी मॉनीटरिंग सीधे निदेशक डॉ. संजीव जैन करेंगे।
उपस्थिति के साथ नहीं कर सकेंगे छेड़छाड़: ऑनलाइन उपस्थिति की प्रक्रिया शुरू होने के बाद शिक्षक, विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर सकेंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया में एक बार उपस्थिति दर्ज होने के बाद दोबारा शिक्षक इसमें परिवर्तन नहीं कर सकेंगे। इतना ही नहीं शिक्षकों को प्रत्येक माह विद्यार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत भी पेनकॉपी लेकर नहीं निकालना पड़ेगा। कंप्यूटर पर क्लिक करते ही विद्यार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत तुरंत निकल आएगा।
एसएमएस से मिलेगी उपस्थिति की जानकारी: कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन उपस्थिति की प्रक्रिया शुरू होने के बाद विद्यार्थी और उनके अभिभावकों को ईमेल आईडी एवं मोबाइल पर जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी 15-15 दिन के अंतराल में भेजी जाएगी, ताकि विद्यार्थी 75 प्रतिशत उपस्थिति का मानक बिना नोटिस दिए ही पूरा कर सकें(दैनिक भास्कर,ग्वालियर,7.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।