मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 नवंबर 2010

मेरठःप्लेसमेंट एजेंसी ने युवकों से लाखों ठगे

नौकरी दिलाने केनाम पर एक प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक ने ठगी का नया तरीका इजाद कर लिया। उसने शहर के कई स्थानों पर ऑफिस खोले। एक ऑफिस में वह युवकों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे ऐंठता और अन्य ऑफिसों में इंटरव्यू में फेल होने की बात कहकर छात्र-छात्राओं से लाखों रुपए की रकम ऐंठ लेता।


लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी आमिर खान व नदीम ने हापुड़ रोड स्थित मधुर पैलेस में एनएस जॉब प्लेसमेंट नाम से ऑफिस खोल रखा है। इसका अखबार में विज्ञापन पढ़कर सहारनपुर, मेरठ सहित कई शहरों के युवक एजेंसी पर नौकरी की तलाश में पहुंचे। वहां युवकों को निशा, नदीम नाम के कर्मचारी मिले। उन्होंने युवकों से 1000 रुपये रजिस्ट्रेशन के मांगे और चार पेज याद करने के लिए दे दिए। इसके बाद कर्मचारियों ने उन्हें पीवीएस मॉल स्थित एक एजेंसी में इंटरव्यू के लिए भेज दिया। वहां युवकों को आमिर खान मिला। उसने युवकों को इंटरव्यू में अयोग्य करार दे दिया। बाद में उसने युवकों को फोन कर 15000 रुपए जमा करने पर नौकरी दिलाने की बात कही। आमिर के झांसे में आकर विनोद, रोहित जैन सहित कई ने उसे 15-15 हजार रुपए दे दिए। उसके बावजूद जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तो वे पैसे वापस देने की मांग करने लगे। इस पर आमिर ने युवकों को हड़काना शुरू कर दिया। शनिवार को युवकों ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। पुलिस ने हापुड़ रोड स्थित उसके ऑफिस पर छापा मारा। पुलिस ने ऑफिस में मौजूद आमिर के पार्टनर नदीम व एक अन्य को जमकर पीटा। इस दौरान दर्जनभर युवक व युवतियों ने वहां जमकर हंगामा किया। पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्रकार और खाकी वर्दी का झाड़ता था रौब
आमिर ने अपनी पल्सर बाइक पर प्रेस लिखवा रखा है। प्रदीप ने बताया कि जब उसने पैसे मांगे तो आमिर ने खुद को एसपी सिटी का करीबी बताते हुए कुछ न बिगड़ने की बात कही थी।

शहर में खोले चार ऑफिस
आमिर ने ठगी के लिए गंगा प्लाजा और मेट्रो प्लाजा मे एमएसएस जॉब प्लेसमेंट सर्विस व पीवीएस मॉल में एसएस मैनेजमेंट नाम से प्लेसमेंट एजेंसी खोल रखी है। हर ऑफिस में उसने कर्मचारियों को रखा हुआ है(दैनिक जागरण,मेरठ,28.11.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।