मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 नवंबर 2010

पुणे विश्‍वविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे

महाराष्‍ट्र नव‍निर्माण सेना के हंगामों और लगातार हो रही चोरियों से परेशान पुणे विश्‍वविद्यालय के अधिका‍रियों ने परिसर में आने वालों पर निगाह रखने के लिए प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं हैं।

अधिकारियों की योजना परिसर में विभिन्‍न स्‍थानों पर और भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की है। विश्‍वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि वहां तैनात सुरक्षाकर्मी आने वाले हर व्‍यक्ति पर न तो निगाह रख सकते हैं और न ही हर वाहन की तलाशी ले सकते हैं। विश्‍वविद्यालय प्रशासन तनाव, चोरियों और अन्‍य समस्‍याओं से बचने के लिए परिसर में घुसने वाले हर व्‍यक्ति पर नजर रखना चाहता है।

करीब पांच लाख रुपए की लागत से बनने वाला सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष विश्‍वविद्यालय के मुख्‍य सुरक्षा अधिकारी के कक्ष के समीप होगा और वहां से परिसर की निगरानी की जाएगी।हाल में ही परिसर से एक कंप्‍यूटर चुरा लिया गया। चोरी के लिए कार का उपयोग किया गया और इसके लिए किसी विश्‍वविद्यालय से जुडे. किसी व्‍यक्ति पर संदेह है।

सीसीटीवी कैमरों की मदद से 138 सुरक्षाकर्मियों के काम की निगरानी की जाएगी। इनमें से 38 विश्‍वविद्यालय के हैं। सुरक्षाकर्मियों को वॉकी् टॉकी सेट भी दिए जाएंगे। दूसरे चरण में विश्‍वविद्यालय के सभी विभागों के प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। जर्मन बेकरी विस्‍फोट के बाद पुलिस के निर्देश पर विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने इंटरनेशनल स्‍टूडेंट सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा लगाया था(दैनिक भास्कर,पुणे,15.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।