पंजाब सरकार ने नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन, नगर कौंसिल व नगर पंचायत के प्रधानों को दीपावली का तोहफा देते हुए उनके भत्तों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह फैसला एक नवंबर से लागू होगा। नगर निगम के मेयर को अब प्रतिमाह 10 की जगह 15 हजार रुपये, सीनियर डिप्टी मेयर को आठ की जगह 12 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। टेलीफोन भत्ता प्रतिमाह एक से बढ़ाकर 1500 रुपये, बैठक भत्ता प्रतिदिन 200 से बढ़ाकर 300 रुपये, वार्ड एलाउंस प्रतिमाह 3000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये कर दिया गया। डिप्टी मेयर को प्रतिमाह 7000 की जगह 10 हजार रुपये मानदेय, टेलीफोन भत्ता 800 की जगह 1200 रुपये प्रतिमाह और बैठे भत्ता प्रतिमाह 200 की जगह 300 रुपये दिया जाएया। वार्ड भत्ता 6000 से बढ़ाकर 9000 रुपये किया गया। नगर निगम पार्षदों का टेलीफोन भत्ता प्रतिमाह 700 से बढ़ाकर 1000 रुपये, बैठक भत्ता प्रतिदिन 300 रुपये और वार्ड भत्ता 5000 की जगह 7000 रुपये कर दिया है। क्लास-1 नगर कौंसिल में अब अध्यक्ष को 5000 की जगह 7500 रुपये प्रतिमाह, क्लास-2 नगर कौंसिल के प्रधान को 4000 की जगह 6000 रुपये और क्लास-3 नगर कौंसिल के प्रधान को 3000 की जगह 4500 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। पार्षद को मीटिंग में मौजूद रहने के लिए रोजाना 300 रुपये दिए जाएंगे। वार्ड भत्तों में क्लास-1 नगर कौंसिल में 2500 की जगह 4000 रुपये, क्लास-2 में 2000 की जगह 3000 रुपये और क्लास-3 के लिए 1500 की जगह 2000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। सभी पार्षदों को 500 रुपये मासिक टेलीफोन भत्ता मिलेगा। कालिया ने बताया कि क्लास-1 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन को प्रतिमाह 7000 की जगह10 हजार रुपये, जबकि ट्रस्टी को हर बैठक के 100 की जगह 300 रुपये मिलेंगे। क्लास-2 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन को प्रतिमाह 5000 की जगह 7500 रुपये मानदेय मिलेगा और ट्रस्टी को हर बैठक के 300 रुपये मिलेंगे। क्लास-3 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष को प्रतिमाह 3000 की जगह 5000 रुपये मानदेय दिया जाएगा, जबकि ट्रस्टी को 100 की जगह हर बैठक के 300 रुपये मिलेंगे(दैनिक जारगण,चंडीगढ़,5.11.2010)।
Nice Information !
जवाब देंहटाएं