मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 नवंबर 2010

इलाहाबाद विविःशासकीय परिषद् के गठन की प्रक्रिया तेज़

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने संगठक कालेजों की पहली शासकीय परिषद (गर्वनिंग बॉडी) के गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है। विश्वविद्यालय ने इसके लिए अपनी ओर से प्रतिनिधि नामित कर दिए हैं। इसमें हर कॉलेज के लिए चार-चार प्रतिनिधि नामित किए गए हैं। शेष प्रतिनिधियों व चेयरमैन का नामांकन कालेज की प्रबंधन समिति करेगी। यही समिति बाद में कॉलेज संचालन के लिए जवाबदार होगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जारी सूची के अनुसार इलाहाबाद डिग्री कालेज में प्रो. एनआर फारूकी, प्रो. एके सिंह, प्रो. एचएस उपाध्याय व डॉ. एलएस ओझा को, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के लिए प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. एसडी दीक्षित, प्रो. एस चांद व पूर्व केंद्रीय मंत्री एस पी मालवीय को नामित किया गया है। सीएमपी डिग्री कॉलेज में प्रो. एसए अंसारी, प्रो. यूएस राय, प्रो. डीआर मिश्रा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनीत व्यास को, यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज में प्रो. वीसी पांडेय, हमीदिया ग‌र्ल्स की प्राचार्या डॉ. रेहाना तारिक, एचआरआई के प्रो. विष्णु स्वरूप मुखर्जी व विकलांग केंद्र के डॉ. भास्कर बनर्जी को नामित किया गया है। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के लिए डॉ. शिव मोहन प्रसाद, विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, प्रो. एसएन मिश्रा व आर सी शुक्ला को, हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में प्रो. जटा शंकर त्रिपाठी, प्रो. केजी श्रीवास्तव, प्रो. आरके सिंह व यूपीआरटीयू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव को नामित किया गया है। जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में जीबी पंत इन्स्टीट्यूट के निदेशक प्रो. प्रदीप भार्गव, प्रो. रंजना कक्कड़, प्रो. ए सत्यनारायण व ताहिर हसन, केपी ट्रेनिंग कॉलेज के लिए प्रो. जीके राय, इसीसी के प्राचार्य डॉ. एम मैसी, प्रो. एआरएन श्रीवास्तव व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, राजर्षि टंडन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज के लिए प्रो. आरके शास्त्री, प्रो. एमपी दुबे, प्रो. जगदंबा सिंह व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनित व्यास को नामित किया गया है। इसी क्रम में एसएस खन्ना ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में प्रो. रामेंदु रॉय, प्रो. पीके साहू, प्रो. बीएन मिश्रा व डॉ. कौशल किशोर को नामित किया गया। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद शंकर सिंह के अनुसार विश्वविद्यालय के संविधान में डिग्री कॉलेजों के संचालन का जिम्मा शासकीय निकाय को सौंपा गया है। इसमें विश्वविद्यालय द्वारा नामित चार सदस्यों के अलावा कॉलेज प्रबंधन समिति के आठ सदस्य व कॉलेज के चार शिक्षक भी बतौर सदस्य नामित होंगे। विश्वविद्यालय ने अपने सदस्य नामित कर दिए हैं। अब प्रबंधन समितियां अपने सदस्यों को नामित करेंगी। चेयरमैन का नाम प्रबंधन समिति तय करेगी। कॉलेज के प्राचार्य इस प्रबंधन समिति में पदेन सचिव होंगे। सभी सदस्यों के नामांकन के बाद ही समिति गठित हो पाएगी(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,6.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।