स्टाम्प वं निबंधन विभाग के कर्मियों के संबंध में वेतन समिति की सिफारिश से नाराज विभाग के अफसर व लिपिकों ने आज अलग-अलग बैठक बुलायी है। उत्तर प्रदेश स्टाम्प एवं निबंधन अधिकारी संघ के अध्यक्ष ओपी सिंह ने बताया कि जिस तरह से वेतन समिति ने उप निबंधक से अलग मुख्य उप निबंधक बनाने की व्यवस्था की है वह कोर्ट के आदेश की अवमानना है।
इस संबंध में संघ के पदाधिकारियों की आज लखनऊ में निबंधन कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक रखी गई है। इस बैठक में अवमानना याचिका दायर करने के संबंध में फैसला किया जाएगा।उत्तर प्रदेश निबंधन लिपिक संघ ने भी रविवार को बैठक बुलायी है। लिपिक संघ, वेतन समिति की संस्तुतियों से इसलिए नाराज है क्योंकि उनके लागू होने से उनकी उप निबंधक पद पर प्रोन्नत के रास्ते बंद हो जाएंगे। विदित हो कि अभी तक उप निबंधक के 25 फीसदी पद प्रोन्नति से भरने की व्यवस्था रही है। कल की बैठक में निबंधन लिपिक उक्त संस्तुति लागू करने के निर्णय के विरोध में पूरी तरह से काम ठप करने का फैसला कर सकते हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,28.11.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।