मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 नवंबर 2010

लखनऊ विविःस्नातक के बैक पेपर दिसंबर में

लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक विद्यार्थियों की बैक पेपर परीक्षा दिसंबर में कराने का निर्णय लिया है। सेमेस्टर प्रणाली के विद्यार्थियों की परीक्षा 10 दिसंबर के बाद होगी जबकि वार्षिक परीक्षा प्रणाली के विद्यार्थियों की बैक पेपर परीक्षा दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कराई जाएगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो.यशवीर त्यागी ने बताया कि सेमेस्टर प्रणाली के परीक्षा फार्म और परीक्षा की तिथि अगले सप्ताह घोषित कर दी जाएगी। लविवि में बैक पेपर परीक्षा अब तक शुरू हो जानी चाहिए थी। प्रशासन का तर्क है कि गत वर्ष परीक्षा में देरी और फिर परिणाम विलंब से निकलने से सत्र पिछड़ गया है। इसे धीरे-धीरे पटरी पर लाने की कवायद की जा रही है। स्नातकोत्तर के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं, साथ में ही बैक पेपर परीक्षा हो जाएगी। स्क्रूटनी का रिजल्ट अभी तक घोषित न होने से विद्यार्थियों में बैक पेपर भरने को लेकर असमंजस बना हुआ है। हालांकि प्रो.त्यागी का कहना है कि स्क्रूटनी के परीक्षा परिणाम में देरी का असर विद्यार्थियों पर नहीं पड़ने दिया जाएगा। स्क्रूटनी का परिणाम जल्द से जल्द निकालने का प्रयास किया जा रहा है, यदि फिर भी किसी का परिणाम रह जाता है तो उसे विशेष छूट दी जाएगी। स्नातक सेमेस्टर प्रणाली के बैक पेपर फार्म अगले सप्ताह से भरे जा सकेंगे। दिसंबर दूसरे सप्ताह में इनकी परीक्षा होगी। इसी दौरान वार्षिक परीक्षा प्रणाली के विद्यार्थियों के बैक पेपर फार्म और परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी। दिसंबर के आखिरी में इनकी परीक्षाएं शुरू होंगी(दैनिक जागरण,लखनऊ,16.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।