मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 नवंबर 2010

हिमाचलःऔर कर्मचारी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में प्रमाणपत्र फर्जीवाड़े में पुलिस सक्रिय होती दिख रही है। पुलिस ने शुक्रवार को दो बोर्ड कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी उसके पास लंबी सूची है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्त में ले सकती है। हालांकि बोर्ड कर्मचारियों व संघ की ओर से पुलिस थाने के बाहर किए गए धरने-प्रदर्शन व नारेबाजी को उनकी बौखलाहट करार दिया जा रहा है। ड्यूटी टाइम में धरने व प्रदर्शन पर उतरने वाले कर्मचारियों के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष कार्रवाई भी कर सकते हैं। शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघ की शनिवार को अध्यक्ष व सचिव के साथ होने वाली बैठक में यह मामला भी चर्चा में रह सकता है। बताया जा रहा है कि जब शाखा में परीक्षा के लिए आवेदन आए थे तो उस वक्त यह नहीं जांचा गया कि इनमें पता गलत लिखा है। बिना पड़ताल के रोल नंबर जारी हो गए व परीक्षा केंद्र भी आवंटित हो गए। परीक्षा केंद्रों से छात्र अनुपस्थित रहे और इनकी अनुपस्थिति के बारे में बोर्ड को बताया गया। इवेल्यूएशन सेंटर में अनुपस्थित छात्रों के पेपर कहां से आ गए और इनमें नंबर कैसे लग गए। इसकी भी जांच नहीं की गई। पेपर अधिकारियों के पास पहुंच गए, लेकिन फिर भी अधिकारियों ने अनुपस्थित छात्रों के अंक कैसे चढ़ा दिए और उन्हें प्रेक्टिकल के अंक कैसे लगा दिए। इतनी गलतियां होने के बावजूद छात्रों को प्रमाणपत्र कैसे जारी हो गए। इन तमाम बिंदुओं के आधार पर पुलिस ने जमा एक के वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया है। हालांकि जमा एक की शाखा के सेक्शन अधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि गिरफ्तारी गलत ढंग से हुई है और इसे लेकर कर्मचारियों में पुलिस के प्रति रोष है। पुलिस के पास मौजूद सूची में कुछ और बोर्ड कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। इसके आधार पर पुलिस गिरफ्तारियां कर सकती है। इसके लिए पुलिस ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमापति जंबाल ने बताया कि पुलिस पड़ताल कर रही है और जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी(नीरज व्यास,दैनिकजागरण,धर्मशाला,20.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।