मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 नवंबर 2010

इंजीनियरिंग की तैयारी कराएगा एनडीएमसी स्कूल

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अपने स्कूल के छात्रों को इंजीनियरिंग की तैयारी कराएगा। इसके लिए एनडीएमसी ने "लक्ष्य" योजना की शुरुआत की है। परिषद के सभी आठ सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ने वाले साइंस के छात्रों को इंजीनियरिंग की तैयारी एक निजी शैक्षणिक संस्थान के माध्यम से कराई जाएगी। एनडीएमसी के इस कदम से हजारों गरीब बच्चों का इंजीनियर व डॉक्टर बनने का सपना साकार हो सकेगा। एनडीएमसी प्रवक्ता आनंद तिवारी ने बताया कि इसमें ११वीं के छात्रों के लिए दो साल का कोर्स होगा और १२वीं के छात्रों के लिए एक साल। खर्च एनडीएमसी वहन करेगा। एक बैच में ३० मेधावी छात्रों का चयन किया गया है। प्रतिवर्ष सौ से अधिक छात्र साइंस विषय से १२वीं पास करते हैं। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से दूसरा विकल्प चुनने को मजबूर हो जाते हैं। एनडीएमसी सदस्य व विधायक करण सिंह तंवर ने कहा कि गरीब छात्रों के लिए इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है(नई दुनिया,दिल्ली,21.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।