यूको बैंक के लिपिक भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल ने परीक्षा में नहीं बैठने दिया। इन अभ्यर्थियों के पास प्रवेश पत्र थे, मगर प्रिंसिपल ने फीस चालान के बिना परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं दी। वंचित रहे अभ्यर्थियों ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया और बैंक अधिकारियों से दुबारा परीक्षा कराने की मांग की।
रविवार सुबह साढ़े नौ बजे देश भर में यूको बैंक के लिपिक पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। कुड़ी भगतासनी क्षेत्र की जीडी मेमोरियल कॉलेज में भी परीक्षा केंद्र था। यहां जिले के बाहर से आए करीब पचास अभ्यर्थियों को प्रिंसिपल ने परीक्षा में बैठने नहीं दिया। इन अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र दिखाए, मगर प्रिंसिपल ने फीस के चालान की कॉपी नहीं होने के कारण उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया। इस पर गुस्साए अभ्यर्थियों ने रोष प्रदर्शन किया और प्रिंसिपल को वंचित रखे गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर लिख कर पत्र देकर उसकी प्राप्ति रसीद ले ली। इस रसीद के साथ अभ्यर्थियों ने बैंक के मुख्यालय में शिकायत पेश करते हुए वंचित रहे अभ्यर्थियों की दुबारा परीक्षा कराने की मांग की है(दैनिक भास्कर संवाददाता,जोधपुर,14.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।