मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2010

पंजाबःपीसीएस की परीक्षा तिथि में नहीं होगा बदलाव

पंजाब सिविल सर्विस (पीसीएस) की परीक्षा तिथि में बदलाव करने से हाईकोर्ट ने सोमवार को इंकार कर दिया। इसके साथ ही यह तय हो गया कि परीक्षा 19 दिसंबर को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक होगी।

जस्टिस रंजन गोगोई व जस्टिस अजय तिवारी की खंडपीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यदि एक ही दिन दो अलग-अलग परीक्षाएं हैं तो उम्मीदवार अपनी पसंद व तैयारी के मुताबिक परीक्षा में बैठें। परीक्षा से चंद दिन पहले फेरबदल नहीं किया जा सकता। खंडपीठ ने कहा कि यूजीसी की परीक्षा छह माह में एक बार होती है ऐसे में पीसीएस की परीक्षा की तिथि में बदलाव करने की बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उम्मीदवार चाहे तो अब पीसीएस की परीक्षा में बैठे और छह माह बाद यूजीसी की परीक्षा में बैठ सकता है।


इससे पहले पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने जवाब दायर कर तिथि में फेरबदल करने से इंकार कर दिया था। पीपीएससी के सचिव ने इस संबंध में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जवाब दाखिल कर कहा कि उन्नीस दिसंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए 28 हजार 562 उम्मीदवारों को रोलनंबर जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में अब अंतिम क्षणों में परीक्षा की तिथि में फेरबदल नहीं किया जा सकता। परीक्षा के लिए चालीस दिन पहले नौ नवंबर को तिथि की घोषणा कर दी गई थी। परीक्षा के लिए जगह तय कर ली गई है।

परीक्षाओं के लिए सुरक्षा इंतजाम भी कर लिया गया है। ऐसे में परीक्षा की तारीख में फेरबदल संभव नहीं है जबकि यूजीसी की नेट परीक्षा छह माह में एक बार होती है। ऐसे में यदि उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने का इच्छुक है तो उसे दोबारा अवसर भी मिल सकता है। गिदड़बाहा निवासी भूषण कुमार की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया कि 19 दिसंबर को ही सीएसआईआर-यूजीसी का टेस्ट होना है जो लगभग एक साल पहले ही तय हो जाता है। ऐसे में परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया जाए(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,14.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।