स्वास्थ्य विभाग ने मेल व फीमेल नर्सो की 13 दिसंबर से होनी वाली काउंसलिंग स्थगित कर दी, लेकिन इसकी सूचना अन्य प्रदेशों के उम्मीदवारों को नहीं मिल सकी। वे सुबह से ही जेपी अस्पताल परिसर स्थित आईसी ब्यूरो में पहुंच गए थे। जब उन्हें बताया गया कि काउंसलिंग रद्द कर दी गई है तो उम्मीदवारों ने गहरी नाराजगी जाहिर की। सोमवार को सुबह 11 बजे तक यहां पर करीब 25 उम्मीदवार पहुंच गए थे, इनमें से अधिकांश राजस्थान के थे। उम्मीदवारों का कहना था कि प्रदेश के उम्मीदवारों को तो अखबार व अन्य माध्यमों से सूचना मिल जाती है, लेकिन अन्य प्रदेश के उम्मीदवारों को जानकारी नहीं मिल सकी। हालांकि, विभाग की वेबसाइट में यह जानकारी दे दी गई है, लेकिन उम्मीदवारों को वेबसाइट पता नहीं होने के कारण जानकारी नहीं मिल सकी। चित्तौड़ से आई कृपा पटेल ने बताया कि वह कल अपने छोटे से बच्चे के साथ राजस्थान से आई हैं। उन्हें किसी भी तरह से यह सूचना नहीं दी गई कि काउंसलिंग रद्द कर दी गई है। यही शिकायत उदयपुर से आए मेल नर्स के उम्मीदवार गणपतलालने की। प्रदेश भर की अस्पतालों के लिए 1613 नर्सो की भर्ती की जानी है। उधर नर्सिग के अधिकारियों का कहना है कि हाईकोर्ट में पांच अलग-अलग याचिकाएं लगा दी गई हैं, इस कारण हाईकोर्ट के निर्देश पर यह काउंसलिंग स्थगित की गई है(दैनिक जागरण,भोपाल,14.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।