मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2010

मुंबई विश्वविद्यालय ने तीन दिन में बीएससी का रिजल्ट घोषित कर बनाया रेकॉर्ड

मुंबई यूनिवर्सिटी ने (कंप्यूटर साइंस छोड़कर)सभी विषयों के बीएससी फाइनल ईयर के रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के महज तीन दिन बाद घोषित कर दिए। कई सालों से

लेटलतीफ रिजल्ट देने की वजह से कड़ी आलोचनाएं झेल रहे विद्यापीठ ने इसके साथ ही शानदार रेकॉर्ड भी स्थापित किया। इससे पहले यूनिवर्सिटी ने टीवाई बीकॉम का रिजल्ट भी 12 दिन के अंदर घोषित करके सबको चौंका दिया था।


कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रफेसर विलास शिंदे ने एनबीटी को बताया, 'यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजों में आखिरी प्रैक्टिकल एग्जाम 10 दिसंबर को हुआ। हमने पहले पेपर के बाद से ही कॉपियां जांचने का काम शुरू कर दिया था। कॉपियां जांचने की प्रक्रिया की कड़ी मानिटरिंग की गई। थ्योरी और प्रैक्टिकल के मार्क्स की डेटा एंट्री भी साथ-साथ की जाती रही। हर दिन की रिपोर्ट वीसी को भेजी गई। इससे काम तेज गति से हुआ।' 
शिंदे के मुताबिक, रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है और मार्कशीट संबद्ध कॉलेजों में 15 दिसंबर से प्राप्त की जा सकेगी(नवभारत टाइम्स,मुंबई,14.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।