मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2010

यूपीःबेरोज़गारों को निःशुल्क मिलेगी सेवायोजन पुस्तिका

सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगारों को अब नौकरी की जानकारी के लिए विभाग से आने वाले पोस्टकार्ड का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्हें अब कंप्यूटर पर क्लिक करते ही नौकरियों की जानकारी घर बैठे मिल जाएगी। इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बेरोजगारों को नये वर्ष में इसका लाभ मिलने की उम्मीद है। सेवायोजन विभाग बेरोजगारों की संख्या को कम करने के लिए उन्हें अधिक से अधिक नौकरी देने की तैयारी कर रहा है। प्रदेश में पंजीकृत कुल 21 लाख बेरोजगारों का नाम कंप्यूटर में फीड करने का काम चल रहा है और नये वर्ष तक सभी बेरोजगारों का नाम कंप्यूटर में फीड कर दिया जाएगा। फीडिंग के बाद निजी व सरकारी कंपनियों से संपर्क करके उनसे ऑन लाइन आवेदन लेने के लिए पत्र लिखा जाएगा। इसके लिए विभाग ने पिछले दिनों अपनी वेबसाइट भी तैयार करायी है। www.sewayojan.com नाम से बनी वेबसाइट के जरिये बेरोजगार अपने पंजीयन के साथ ही उसकी वैद्यता तिथि की भी जानकारी घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। बेरोजगार अपना पंजीयन नंबर डाल कर योग्यता के मुताबिक नौकरी के लिए सीधे आवेदन भी कर सकेंगे। सूत्रों की मानें तो वेबसाइट की लांचिंग विभागीय मंत्री करेंगे। मामला मंत्री से जुड़ा होने के कारण सेवायोजन विभाग के अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने से बच रहे हैं(जितेंद्र कुमार उपाध्याय,दैनिक जागरण,लखनऊ,14.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।