मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2010

सुखाड़िया विश्वविद्यालयःएसएमएस से मिलेंगे रिजल्ट

सुविवि प्रशासन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले छात्रों का रिजल्ट वेबसाइट पर लोड करने के साथ ही एसएमएस पर भी देगा। सुविवि की ओर से आगामी सत्र तक स्नातक स्तर की परीक्षाओं के फॉर्म भी ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है।

सुविवि प्रशासन ने बीसीए व बीबीएम सहित स्नातकोत्तर व्यावसायिक पाठच्यक्रमों में यह सुविधा प्रारंभ कर दी है। अब सुविवि प्रशासन ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले छात्रों को रिजल्ट की जानकारी एसएमएस से भी देने भी तैयारी में है।

इसके लिए कार्य भी शुरू कर दिया गया है। मोबाइल पर एसएमएस से दिए जाने वाले रिजल्ट में विषयों के नंबर भी होंगे। जिससे छात्रों को यह भी पता चल सकेगा कि किस विषय में कितने नंबर मिले।

सुविवि प्रशासन द्वारा स्नात्तकोत्तर के फार्म ऑनलाइन भरवाए जा रहे है, इसके अलावा स्नात्तक वर्ग की सभी परीक्षाओं के फॉर्म भी ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है। सुविवि प्रशासन ने दावा किया है कि आगामी सत्र तक स्नात्तक वर्ग के फॉर्म भी ऑनलाइन भरे जाएंगे।


"सुविवि को कम्प्यूटरीकृत करने का कार्य जोरों से चल रहा है। छात्रों को अबउनके मोबाइल पर एसएमएस से भी रिजल्ट की जानकारी मिल सकेगी-"प्रो. आईवी त्रिवेदी, कुलपति सुविवि(दैनिक भास्कर,उदयपुर,14.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।