मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2010

सिविल सर्विसेज पीटी के लिए मॉडल प्रश्नपत्र जारी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2011 में सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा के लिये 14 प्रश्नों के दो सैंपल पेपर जारी कर दिये हैं। यूपीएससी के सचिव अजय रावत ने बताया कि हमने अपनी वेबसाइट पर मॉडल प्रश्नों का एक सेट जारी कर दिया है। सिविल सेवा की पीटी में किये गये ये परिवर्तन वर्ष 2011 से लागू हो जायेंगे। वर्ष 2011 में होने वाली प्रांरभिक परीक्षा नये पाठ्यक्रम और इन्हीं मॉडल प्रश्नों पर आधारित होगी। आयोग ने संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर प्रथम और द्वितीय पेपर के लिये 14 मॉडल प्रश्न जारी कि ये हैं। इन्हीं मॉडल प्रश्नों के आधार पर वर्ष 2011 में होने वाली पीटी के प्रथम और द्वितीय प्रश्न पत्र तैयार किए जायेंगे। दोनों प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे। लेकिन अंग्रेजी भाषा की समझ का परीक्षण करने के लिये कुछ प्रश्न अंग्रेजी में भी पूछे जायेंगे(हिंदुस्तान,दिल्ली,14.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।