मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के माडल पेपर में और गुणात्मक सुधार लाते हुए इस बार पांच सेट में पर्चे उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें एक सेट का उत्तर दिया गया है। शेष चार सेट के उत्तर परीक्षार्थियों की प्रैक्टिस के लिए छोड़े गए हैं। इन्हें 10 जनवरी तक 20 लाख परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इनमें मैट्रिक के 13 लाख व इंटर के 7 लाख परीक्षार्थी शामिल हैं। खास यह कि पहली बार एनसीईआरटी और सीबीएसई के विशेषज्ञों की देखरेख में अनुभवी शिक्षकों द्वारा माडल पेपर तैयार कराया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. एकेपी यादव ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि माडल पेपर छापने को खुली निविदा से प्रकाशकों का चयन किया गया है। इनसे एकमुश्त रायल्टी 75 लाख रुपये बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से ली गई है। माडल पेपर की न्यूनतम दर को परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों के हित में तय कर दिया है। अधिकृत प्रकाशक साहित्य भवन पब्लिकेशन, आगरा द्वारा इंटर के भाषा, कला एवं वाणिज्य संकाय तथा दसवीं का माडल पेपर प्रकाशित किया जाएगा। भारतीय प्रकाशन, पटना इंटर के विज्ञान संकाय का माडल पेपर छापेगा। नए सिलेबस से पहली बार परीक्षा : दसवीं कक्षा का माडल पेपर नए सिलेबस पर आधारित है। नये सिलेबस से पहली बार वर्ष 2011 की दसवीं परीक्षा होगी। विज्ञान संकाय में 20 अंकों के प्रायोगिक सिलेबस से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के पांच सेट दिये गये हैं। इसकी भी लिखित परीक्षा एक साथ होगी। पूर्व के परीक्षार्थी (40 हजार) को यह विकल्प है कि चाहे तो पुराने सिलेबस पर परीक्षा में बैठें। नये सिलेबस पर भी वे परीक्षा दे सकेंगे।
12वीं में 40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न :
12वीं की परीक्षा के विज्ञान एवं वाणिज्य विषय में ओएमआर शीट पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर लिये जायेंगे। इस बार वस्तुनिष्ठ पर्चे 40 प्रतिशत अंकों के होंगे। 12वीं की सेंटअप परीक्षा विद्यालय व कालेज स्तर पर 20 जनवरी तक कराई जाएगी। 11वीं कक्षा का माडल पेपर भी आयेगा(दैनिक जागरण,पटना,२६.१२.२०१०)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।