दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यकारी परिषद और विद्वत परिषद, एसी चुनाव में दूसरे दिन ज्यादातर सदस्यों का रिजल्ट शनिवार को सामने आ गया। एसी में एक सदस्य के चुनाव का फैसला रविवार को होगा।
दूसरे दिन अगले राउंड की गिनती में शिक्षक संगठन एएडी के एससी पांडा ने अपना कोटा पार कर जीत सुनिश्चित कर ली। उन्हें १९१८ वोट हासिल हुए। तीसरे पायदान पर श्रीप्रकाश सिंह रहे। उन्हें साढ़े तेरह सौ वोट मिले। ईसी में दो सदस्यों का चुनाव होना था जिसमें पहले नम्बर पर राजीव रे ने रिकार्ड वोट हासिल कर शुक्रवार को जीत दर्ज कराई थी। पिछली बार शिक्षक संगठन इंटक से अंदरखाने समर्थन हासिल कर पांडा ने रे को कड़ी चुनौती दी थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका। इंटक का अपना उम्मीदवार नहीं होने पर संगठन से जुड़े शिक्षकों ने डीटीएफ के राजीव रे के समर्थन में खुलकर वोट डाले। एसी में पहले दिन पांच सदस्यों में वीरेन्द्र भारद्वाज, राजेश झा, एमआर चिकारा, एएम खान, संजय वर्मा ने जीत दर्ज कराई थी। दूसरे दिन के रिजल्ट में अヒणा चिकारा, रेणुबाला, श्योदत्त और संजय कुमार ने अपना कोटा पार किया। इसके बाद नवल किशोर, अजय भागी, सागर, राकेश कुमार, मीणा, मोनिका मिश्रा, तमाल दास गुप्ता, ज्ञानेन्द्र सिंह और तुल्सयान भी जीत की राह पर खड़े हो गए हैं। इनके अलावा जीत की राह में बलजीत सिंह, एनके पांडेय, निखिल जैन और अनुराग मिश्रा के बीच तीन सीटों के लिए मुकाबला जारी है। इनमें से एक सदस्य को हार का मुंह देखना पड़ेगा(नई दुनिया,दिल्ली,26.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।