देश में आबादी के अनुपात में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य स़े मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने दस हजार सीटें बढ़ाने की अनुमति दे दी है. अभी देश में हर साल 35 हजार एमबीबीएस डॉक्टर बनते हैं.
एमसीआइ के चेयरमैन शिव कुमार सरीन ने बताया कि परिषद ने इसके अलावा 66 मेडिकल कॉलेजों को अनुमति दी है. पुराने नियम के अनुसार मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 25 एकड़ जमीन की शर्त थी. नये नियम के तहत अब दस एकड़ भूमि के साथ ही कॉलेज खोले जा सकेंगे. नियम में बदलाव इसलिए किया गया, क्योंकि आज मेट्रोपोलिटन सिटी में 25 एकड़ जमीन मिलना काफी मुश्किल है.
इसके अलावा एमसीआइ ने आर्मी और रेलवे के संपर्क में भी है. क्योंकि इन संस्थाओं के पास जमीन की कमी नहीं. इससे होगा यह कि डॉक्टरों को ग्रामीण और अंदरूनी क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सकेगा.एमसीआइ ने शिक्षकों की सेवानिवृत्त उम्र बढ़ा कर 65 से 70 करने की सिफारिश की है(प्रभात खबर,26.12.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।