सेठ जयप्रकाश मुकंदलाल पॉलिटेक्निक कॉलेज में 11 रोजगारपरक और टेक्निकल कोर्स शुरू किए गए हैं। इनमें एडमिशन लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। इन कोर्स की खासियत यह है कि कम पढ़ाई करने वाले भी कोर्स पूरा कर जल्दी से जॉब पकड़ सकते हैं। इतना ही नहीं घर बैठकर भी कोई रोजगार शुरू कर सकते हैं। कोर्स की फीस 800 रुपये लेकर 3000 रुपये के बीच है।
को-ऑर्डिनेटर संजीव रायजादा ने बताया कि स्टूडेंट्स की रुचि और वर्तमान की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह कोर्स शुरू किए गए हैं। जिनमें ड्रेस मेकिंग, डिजाइनिंग, एम्ब्रायडरी, फूड प्रिजर्वेशन, हाउस कीपिंग, कैटरिंग मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन सरीखे 11 कोर्स शामिल हैं। इन कोर्स को स्टूडेंट्स अपने अकेडमिक एजुकेशन के साथ भी पूरा कर सकते हैं। स्टूडेंट्स सुबह 10 से 4 बजे के बीच कभी भी दो घंटे कॉलेज पहुंचकर पढ़ाई कर सकते हैं। सभी कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स है और नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (भारत सरकार) से जुडे़ हैं।
कॉलेज के प्रिंसिपल चंद्रकांता ने बताया कि यह कोर्स शुरू किए जाने के बाद लड़कियों को आसनी से स्वालंबी बनाया जा सकता है। कुछ अभिभावक आर्थिक परेशानियों और जिम्मेदारियों के चलते लड़कियों को ज्यादा नहीं पढ़ा पाते है। ऐसी लड़कियां अपनी योग्यता के अनुसार कोर्स का चयन कर घर बैठकर भी रोजगार शुरू कर सकती हैं। जिनमें बुटीक और कंफेक्शनरी से जुड़े कोर्स शामिल हैं। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, होटल और बेकरी इंडस्ट्री, फूड इंडस्ट्री में भी आसानी से करियर बनाया जा सकता है।
कौन कौन से कोर्स ओर योग्यता
कोर्स-अवधि-योग्यता
सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस एक वर्ष हाई स्कूल
सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी साइंस एक वर्ष हाई स्कूल
कटिंग, टेलरिंग एंड ड्रेस मेकिंग एक वर्ष लिटरेट
सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर एप्लिकेशन एक वर्ष हाई स्कू ल
बेकरी एंड कंफेक्शनरी एक वर्ष 8वीं क्लास
वर्ड प्रोसेसिंग (एमएस वर्ड) एक वर्ष हाई स्कूल
हाउस कीपिंग एक वर्ष हाई स्कूल
कैटरिंग मैनेजमेंट एक वर्ष हाई स्कूल
फूड प्रोसेसिंग एक वर्ष हाई स्कूल
प्रिजर्वेशन ऑफ फ्रूट्स एंड वैजेटेबिल्स एक वर्ष हाई स्कूल
सर्टिफिकेट इन इंडियन एम्ब्रॉयडरी 6 माह 8 वीं क्लास(गीता रानी,नवभारत टाइम्स,गाजियाबाद,11.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।