डीयू में 4 जनवरी से शुरू होने वाली पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं से पहले ही आज कैम्पस प्लेसमेंट का आखिरी सेशन आयोजित हो रहा है। छात्रों को कैम्पस में ही रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया सीपीसी दो साल बाद पहली बार उत्तरी परिसर से दक्षिणी परिसर पहुंच रहा है।
विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर स्थित एसपी जैन सेंटर में प्लेसमेंट सेशन की प्रक्रिया अंजाम दी जाएगी।
डिप्टी डीन छात्र कल्याण डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं को देखते हुए अंतिम सेशन शनिवार को होगा। जनवरी के अंत में अगले सत्र का आयोजन होगा। दक्षिणी परिसर में सेशन आयोजित करने को लेकर पहले भी प्रयास किए गए थे, लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा सम्भव नहीं हो सका।
अब जबकि यह शुरुआत हो गई है तो छात्रों के लिए लगातार प्लेसमेंट सेशन उत्तरी परिसर के साथ दक्षिणी परिसर में भी आयोजित किए जाते रहेंगे। प्लेसमेंट सेशन से जुड़े डिप्टी डीन छात्र कल्याण डॉ.गुलशन साहनी ने बताया कि प्लेसमेंट सेशन की जानकारी छात्रों को उपलब्ध करा दी गई है।
जो छात्र पंजीकरण नहीं करा सके हैं, वह भी ऑनस्पॉट पंजीकरण करा इस प्रक्रिया मे हिस्सा ले सकते हैं। शनिवार को कैम्पस प्लेसमेंट के लिए टीच फॉर इंडिया एक फेलोशिप लेकर पहुंच रही है।
ग्रेजुएशन के छात्रों को दो साल के लिए मिलने वाली इस फेलोशिप के तहत 23 हजार रुपए तक का मेहनताना मिलेगा। इस फेलोशिप को पाने वाले छात्र शिक्षण क्षेत्र में काम करेंगे। इसी तरह लेखन में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए सेशन में 130 अवसरों के साथ एप्ट्रा सिलेक्शन प्रोसेस पहुंच रही है, कम्पनी कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान कंटेंट राइटर, कॉपी एडीटर और असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर की नियुक्ति करेंगी।
इसी प्रक्रिया के तहत शनिवार को बीते प्लेसमेंट सेशन में पहुंची जैनपेक्ट कम्पनी भी बीपीओ सेक्टर की नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देगी। साहनी ने बताया कि पिछले दिनों आयोजित सेशन के दौरान जैनपेक्ट ने 129 छात्रों को अंतिम चरण के लिए चुना है, जिनका इंटरव्यू शनिवार को होगा(दैनिक भास्कर,दिल्ली,11.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।