स्वास्थ्य विभाग में 12000 नियुक्तियां होंगी. इनमें 217 चिकित्सकों के अलावा नये अस्पतालों के लिए तृतीय, चतुर्थ श्रेणी, लैब टेक्नीशियन व स्टॉफ नर्स की नियुक्तियां शामिल हैं. शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों में 10 हजार से अधिक नियुक्तियां की जानी है. इसके अलावे सरकार पहले ही एक लाख नियुक्तियों की घोषणा कर चुकी है. वह मानती भी है कि इन नियुक्तियों के नहीं होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है.
हर विभाग में मैन पावर की कमी है. कई विभागों में नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, पर रफ्तार धीमी है. साल बीत रहा है. बेरोजगारों को उम्मीद है कि नये साल में सरकार बड़े पैमाने पर नियुक्ति करेगी(प्रभात खबर,रांची,28.12.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।