मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 दिसंबर 2010

पंजाबःविज्ञान और पंजाबी शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनियमितताएं!

सर्व शिक्षा अभियान अथॉर्टी की ओर से साइंस व पंजाबी विषय के अध्यापकों की कांट्रेक्ट स्तर पर की जा रही भर्ती टैस्ट में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। राज्य भर में जिला स्तर पर लिए जाने वाले इस टैस्ट की सारी जिम्मेदारी जिला शिक्षा कार्यालय के कंधे पर थी।

पटियाला में इस परीक्षा को लेकर जहां कुल 8 सैंटर बनाए गए, वहीं पंजाबी के 2889 उम्मीदवारों ने व साइंस के 594 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी। जिला शिक्षा विभाग ने बाकायदा एग्जामिनेशन स्टाफ की भी यह परीक्षा लेने के लिए स्पेशल ड्यूटी लगाई थी। सुबह साइंस अध्यापर्कों, वहीं शाम को पंजाबी विषय की परीक्षा संपन्न हुई।


उम्मीदवार ने लगाए आरोप : सैंटर नंबर 193 (सरकारी सिविल लाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल) में परीक्षा देने आई एक उम्मीदवार चरणजीत कौर ने बताया कि उसका रोल नंबर (33035586) था। जब उसने 40 प्रश्न भी कर लिए, तो यह कह कर उत्तरपुस्तिका छीन ली गई कि उसे गलती से सी नंबर सैट दे दिया गया, जबकि नियम के मुताबिक उसे सैट ए मिलना था।

चरणजीत कौर के मुताबिक इससे उसका न सिर्फ इम्तिहान खराब हुआ, बल्कि मानसिक प्रताडऩा भी मिली। डिप्टी डीईओ नक्षत्र सिंह ऐसी कोई शिकायत मिलने से इंकार कर दिया(दैनिक भास्कर,पटियाला,28.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।