राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की बोर्ड ऑफ इंस्पेक्शन की 18वीं बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में 46 कॉलेजों की सम्बद्धता पर चर्चा की गई। इसमें से 8 इंजीनियरिंग, 4 एमबीए तथा एक एमबीए कॉलेज की सम्बद्धता अस्थाई रूप से रोकी गई। अकादमिक निदेशक अमिताभ शर्मा ने बताया कि बैठक में पूर्व में असम्बद्ध कुछ संस्थानों की पुन: सम्बद्धता जारी करने पर भी विचार किया गया।
नए संस्थानों व पाठ्यक्रमों की सम्बद्धता के आवेदन 31 दिसम्बर तक प्राप्त होने की स्थिति में ही आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए सम्बद्धता देने पर विचार करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही एमटेक पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता सुधार एवं प्रवेश प्रक्रिया में सुधार के लिए समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। अपेक्स, कम्प्यूकाम, इंडियन ओवरसीज एवं यूडीएमएल संस्थाओं को आगामी बैठक में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की बात कही गई। 14 महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम बंद करने के आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी गई है(राजस्थान पत्रिका,कोटा,25.12.2010)।
अच्छी जानकारी
जवाब देंहटाएं