मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 दिसंबर 2010

हरिद्वारःप्राइवेट कालेजों पर गिरेगी गाज!

अब सशर्त मान्यता हासिल करने के बाद मानकों को पूरा नहीं करने वाले जिले के प्राइवेट हाईस्कूल व इंटर कालेजों की खैर नहीं। उत्तराखंड रामनगर बोर्ड ने अधूरे मानकों वाले इन स्कूलों की सूची जारी कर डीईओ से आख्या तलब की है। सूची के अनुसार जिले के १९ इंटरमीडिएट एवं ३० हाईस्कूलों की ओर से निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि राज्य के गठन के बाद शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत नियमों में शिथिलता बरतते हुए जनपद के करीब ७४ हाईस्कूल व इंटर कालेजों को मान्यता प्रदान की गयी थी। सशर्त मान्यता जारी करते समय इन कालेजों को निर्धारित अवधि के भीतर तय मानकों को पूरा करने के लिए निर्दिष्ट किया गया था। लेकिन इनमें से अभी भी ४९ हाईस्कूल एवं इंटर कालेज ने मानकों को पूरा नहीं किया है। इस संबंध में उत्तराखड रामनगर बोर्ड ओर से २६ जुलाई, २०१० को डीईओ को अधूरे मानकों वाले संस्थानों की सूची जारी की है। साथ ही आदेशित किया है कि ब्लाकवार इन स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण कराकर कमियों को पूर्ण किए जाने संबंध आख्या उपलब्ध करायी जाए। अधूरे मानकों के संबंध में भेजी गयी सूची के अनुसार ४९ में से ३९ स्कूलों में भूमि एवं भवन संबंधी कमियां दर्शायी गयी है। जिसमें स्कूलों को इस बात के भी निर्देश दिए है कि संस्था में प्राइमरी एवं जूनियर की कक्षाएं न संचालित की जाए। आदेश के अनुपालन में आठ दिसंबर, २०१० को डीईओ की ओर से बीईओ को भेजे आदेश में अविलंब निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कौन से मानक पूरे नहीं करते हाईस्कूल व इंटर कालेज
रुड़की। रामनगर बोर्ड की ओर से भेजी गयी सूची में अधिकांश कमियां अमूमन सभी स्कूलों में है। जिनमें भूमि को विद्यालय के नाम पंजीकृत न किए जाने, कक्षों की कमी, प्रयोगशालाओं की कमी, समीपस्थ विद्यालयों से कुप्रभाव न पड़ने का प्रमाण नहीं दिए जाने, प्राभूत राशि को प्लेज्ड न किए जाने, प्रयोगशाला के उपकरणों की कमी, पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी, प्रशासन योजना को निदेशक द्वारा अनुमोदित न कराए जाने, निजी क्रीड़ा स्थल का प्रमाण प्रस्तुत न किए जाने आदि कमियों को इंगित किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी

रुड़की। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार भोज का कहना है कि मानकों को पूरा नहीं करने वाले प्राइवेट संस्थानों की बारीकी से जांच करायी जाएगी। और कार्रवाई हेतु संस्तुति रिपोर्ट रामनगर बोर्ड को भेजी जाएगी। साथ ही ऐसे संस्थानों में बोर्ड परीक्षाओं के सेंटर को रद किया जाएगा। 

अधूरे मानकों वाले १९ इंटर कालेजों की सूची 
रुड़की। गुरुतेग बहादुर विद्यालय, बुग्गावाला, किसान इंटर कालेज बहबलपुर, नेशनल कन्या इंटर कालेज खानपुर, आशु पब्लिक हाईस्कूल रुड़की, ऋषि इंटर कालेज खड़खड़ी हरिद्वार, सिटी पब्लिक हाईस्कूल रुड़की, एमजीएफएम इंटर कालेज कलियर, विद्या विकासिनी इंटर कालेज गुरुकुल नारसन, जनता हाईस्कूल माजरी गुम्मावाला, कन्या पाठशाला इंटर कालेज गणेशपुर, ग्राम राज्य कन्या इंटर कालेज भिक्कमपुर जीतपुर हरिद्वार, लाला ओमप्रकाश ज्ञानदीप कन्या इंटर कालेज लालढांग हरिद्वार, श्री यशपाल सिंह वैदिक बालिका इंटर कालेज, पनियाला, आर्य कन्या इंटर कालेज बहादराबाद, कृषक इंटर कालेज रायसी, एक्स सोलजर्स इंटर कालेज सुभाषगढ़ हरिद्वार, म्यूनिसिपल हायर सेकेंडरी स्कूल ज्वालापुर, दुर्गा मार्डन हाईस्कूल मंगलौर, उमा देवी गर्ल्स मैमोरियल हाईस्कूल लंढौरा(अमर उजाला,रूड़की,25.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।