गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को रहने के लिए शहर में कमरा नहीं तलाशना पड़ेगा। अथॉरिटी जीबीयू में गर्ल्स व बॉयज हॉस्टल का निर्माण कराने जा रही है। हॉस्टल के निर्माण पर 80.5 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। 1300 छात्रों के लिए हॉस्टल का निर्माण कार्य जनवरी में शुरू हो जाएगा। हॉस्टल में तमाम आधुनिक सुविधाएं हांेगी। हॉस्टल के साथ-साथ अथॉरिटी जीबीयू में डाइनिंग हॉल भी बनाने जा रही है।
ग्रेटर नोएडा के 511 एकड़ एरिया में नोएडा व ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी का निर्माण करा रही है। यूनिवर्सिटी के निर्माण पर 1200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यहां 5 हजार छात्र-छात्राएं हाई एजुकेशन प्राप्त कर सकेंगे। छात्र-छात्राएं जीबीयू के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर सके, इसी मकसद से अथॉरिटी हॉस्टल का निर्माण कराएगी। अथॉरिटी हॉस्टल के साथ ही डाइनिंग हॉल का भी निर्माण कराएगी। डाइनिंग हॉल 3 महीने और हॉस्टल एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे। इनके निर्माण के लिए 11 जनवरी को प्राइस बिड खोली जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अथॉरिटी के अफसरों का कहना है कि जीबीयू में हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई करना अनिवार्य है। आने वाले वक्त में यहां स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ेगी। लिहाजा संख्या बढ़ने से पहले ही यहां हॉस्टलों की व्यवस्था की जाएगी। बनाए जाने वाला हॉस्टल पूरी तरह वातानुकूलित होगा(नवभारत टाइम्स,नोएडा,25.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।