वेस्टर्न यूपी के टेक्निकल कॉलेजों के लिए नोएडा में स्थापित की गई महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एमटीयू) के वीसी शिबन काक ने बताया कि 15 जनवरी से एडमिशन ब्रोशर ब्रिकी के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि 16 या 17 अप्रैल को होने वाले एंटे्रंस एग्जाम का विज्ञापन जनवरी के पहले सप्ताह में अखबारों में जारी किया जाएगा।
शुक्रवार को एमटीयू की वेबसाइट का डिजाइन तैयार हो गया। वेबसाइट तैयार करने वाली कंपनी के अफसरों ने वेबसाइट के डिजाइन को वीसी और रजिस्ट्रार पुष्यपति सक्सेना को दिखाया। दोनों ने डिजाइन की सराहना करते हुए इसमें कुछ मामूली बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि डिजाइन का काम खत्म होते ही 27 या 28 दिसंबर को वेबसाइट को लॉन्च कर दिया जाएगा।
वीसी प्रफेसर शिबन काक ने बताया कि वेबसाइट में यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी 388 कॉलेजों केे ब्यौरे, सर्कुलर कॉलम, यूनिवर्सिटी रिपोर्ट, स्पेशल प्रोग्राम जैसे तथ्यों को समेटने की कोशिश की गई है। अप्रैल में होने वाले एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित मॉडल क्वेश्चन पेपर भी वेबसाइट में शामिल होंगे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी इस वेबसाइट में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि करीब 15 जनवरी से एडमिशन ब्रोशर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इस बार डाकखानों के बजाय बैंक ऑफ बड़ौदा को एडमिशन ब्रोशर बेचने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैंक की यूपी, दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में स्थित ब्रांचों से ये ब्रोशर खरीदे जा सकेंगे। इन ब्रांचों की जानकारी वेबसाइट पर डाल दी जाएगी।
स्टूडेंट्स की सहूलियत को देखते हुए इस बार ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा शुरू की जा रही है। इसके लिए स्टूडेंट्स को इंटरनेट पर फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर डिमांड ड्राफ्ट के साथ यूनिवर्सिटी को भेजना होगा। एडमिशन ब्रोशर खरीदने वालों को डिमांड ड्राफ्ट लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्टूडेंट्स की डिमांड को देखते हुए शासन ने भरी जाने वाली करीब सवा लाख सीटों में से 10 पर्सेंट सीटें अन्य प्रदेश के छात्रों के लिए ओपन कर दी हैं। 10 पर्सेंट सीटें उन छात्रों के लिए बहाल रखी गई हैं, जिनके पैरंट्स यूपी मूल के हैं लेकिन अब वे बाहर के प्रदेशों में रह रहे हैं(नवभारत टाइम्स,नोएडा,25.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।