मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 दिसंबर 2010

पटना में रोज़गार मेला 14 को

नयी सरकार बिहारवासियों को विभिन्न क्षेत्रों में नियोजन देने की प्रक्रिया शुरु करने जा रही है. श्रम संसाधन विभाग के प्रयास से जिला मुख्यालयों में नौ दिसंबर से नियोजन मेला लगेगा. पटना में यह 14 दिसंबर को लगेगा. इसमें नामी-गिरामी कं पनियां भाग लेंगी और योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर नौकरी देंगी.

श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय,पटना के सहायक निदेशक एसएस त्रिपाठी ने बताया कि नियोजन मेले के माध्यम से राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां जिला मुख्यालयों में ही रोजगार देंगी. मेले का आयोजन संबंधित जिलों राजधानी में 14..में स्थित राज्य सरकार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया जायेगा. ऐसे संस्थान के अभाव में जिला प्रशासन स्थान तय करेगा.


विभाग की मानें, तो इस वर्ष सरकार अधिक कंपनियों को बुलाने के बजाय वैसी कंपनियों को तरजीह दे रही है, जो बेहतर वेतन,स्थायी नौकरी और प्रोमोशन को अपने ऑफर में जगह देंगी. श्री त्रिपाठी की मानें, तो पूर्व में रोजगार के नाम पर युवाओं को छलनेवाली कई कंपनियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. जांच में दोषी पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी(प्रभात खबर,पटना,5.12.2010).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।