हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. सैयद एतेशान हुसैन लाल दुर्ग माने जाने वाले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के नए कुलपति हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो सर्च कमेटी ने इनके सहित तीन नामों को अंतिम मुहर के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया है। तीन नामों में डॉ. सैयद एतेशान हुसैन को टॉप में रखने की बात सामने आई है। इनके अलावा नए कुलपति की दौड़ में जेएनयू के राजेंद्र प्रसाद और जोया हसन का नाम भी है। तीनों ही नाम जेएनयू की पृष्ठभूमि से ही ताल्लुक रखते हैं। जेएनयू में नए कुलपति को लेकर बनी सर्च कमेटी की पिछले दिनों दूसरी बैठक बुलाई गई थी। उसमें डीयू वीसी की दौड़ में रहे हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सैयद एतेशान हुसैन, जेएनयू सेंटर फॉर लाइफ साइंस के प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद और जेएनयू में राजनीतिक शास्त्र विभाग की प्रोफेसर जोया हसन के नामों को लेकर चर्चा थी। सूत्रों ने बताया कि सर्च कमेटी की टीम साइंस पृष्ठभूमि वाले प्रोफेसर सैयद हुसैन और प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद के नाम को लेकर मंथन चला और प्रोफेसर हुसैन को लेकर अधिक सहमति बनी। उधर सर्च कमेटी में इसरो के पूर्व चेयरमैन के. कस्तूरीरंगन, चेयरमैन के बेंगलूर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के प्रोफेसर पी. बलराम और टाटा एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर डॉ. नितिन देसाई शामिल हैं। सर्च कमेटी के तीनों सदस्यों की पृष्ठभूमि साइंस से है। जेएनयू के वीसी प्रोफेसर बीबी भट्टाचार्य 30 जून 2005 में दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनोमी ग्रोथ के निदेशक पद से जेएनयू के कुलपति बने थे। जेएनयू में कुलपति के रूप में उनका कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो गया था(दैनिक जागरण,दिल्ली,5.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।