यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को इस बार मुख्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए भरपूर समय मिलेगा। हर बार की तरह उन्हें मुख्य परीक्षाओं से ठीक पहले प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी में नहीं जुटना पड़ेगा। बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम तय कर दिया है। परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होंगी और 31 दिसंबर तक समाप्त हो जाएंगी। इससे परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। बोर्ड द्वारा इस संबंध में सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक गणेश कुमार ने बताया कि हर वर्ष बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी के अंतिम या फरवरी के प्रथम सप्ताह और मुख्य परीक्षाएं अप्रैल में शुरू होती हैं। इस कारण परीक्षार्थियो को मुख्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है। करीब डेढ़ माह पूर्व प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराए जाने से विद्यार्थियों को तैयारी का भरपूर समय मिल सकेगा। बोर्ड द्वारा परीक्षकों की नियुक्त प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम पता करने के लिए विद्यालय बोर्ड कार्यालय या शिक्षा भवन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि जनगणना के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के कारण भी प्रयोगात्मक परीक्षाओं के कार्यक्रम में यह फेर बदल किया गया है(दैनिक जागरण,लखनऊ,9.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।