मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 दिसंबर 2010

बिहारःसर्व शिक्षा अभियान के तहत 152 को नियुक्ति पत्र

शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने मंगलवार को 152 नए लोगों को विभिन्न पदों पर नियुक्त कर लिया। मानव संसाधन मंत्री पी. के. शाही के हाथों पटना के सूचना भवन में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर बोलते हुए शाही ने नव नियुक्त अधिकारियों को कहा कि उन्हें मात्र नौकरी के हिसाब से काम नहीं करना होगा। इस विभाग को आपके भावनात्मक लगाव की आवश्यकता है। प्रांत की तरक्की में आपकी सहभागिता बेहद जरूरी है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ मानव संसाधन विभाग की समीक्षा में कई कार्यक्रम शुरू करने पर सहमति बनी है उनके लागू होने के बाद अभूतपूर्व परिणाम आएंगे। और राज्य धीरे धीरे देश के अग्रणी राज्यों की तरफ अग्रसारित होगा।

उल्लेखनीय है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष के छात्रों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए कार्यक्रम चलाये जाते हैं। इस नई बहाली से छात्रों की शिक्षा और बेहतर होने की उम्मीद है। परियोजना परिषद ने 335 पदों के विरूद्ध मात्र 152 लोगों को नियुक्त किया है। जबकि अन्य खाली पदों को भरा जाना है। 


पहले चरण में नियुक्त 152 लोगों को अपर जिला कार्यक्रम समन्यवक, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी,सहायक साधन सेवी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं अन्य हैं। अनुबंध के आधार पर इनकी नियुक्ति मार्च 2012 तक की गई है। हालांकि मानव संसाधन विभाग के मंत्री पी.के. शाही ने बताया कि 2012 में इसके स्वरूप को देखते हुए इसे बढ़ाने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा(दैनिक भास्कर,पटना,22.12.2010)।


दैनिक जागरण की रिपोर्टः
बीईपी व सर्व शिक्षा परियोजना के तहत स्वीकृत विभिन्न पदों की रिक्तियों के विरुद्ध विगत 8 अगस्त को लिखित परीक्षा के आधार पर इनका चयन हुआ। 345 रिक्त पदों के विरुद्ध आज 145 को नियुक्ति पत्र दिया गया। सफल अभ्यर्थियों में 6 अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक, 4 कार्यपालक अभियंता, 20 सहायक अभियंता, 37 कनीय अभियंता, 5 लेखा अधिकारी, 6 लेखापाल, 29 सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, 27 सहायक साधनसेवी, 10 सहायक कंप्यज्टर प्रोग्रामर तथा 1 कार्यालय सहायक शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।