रेलवे में जल्द ही 2.27 लाख लोगों की भरती की जायेगी. इसके लिए देश भर में एक साथ परीक्षाएं होंगी. रेल मंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नदिया में कई रेल परियोजनाओं की घोषणा की. कहा पिछले कई वर्षो से रेलवे में नियुक्तियां नहीं हुई हैं. करीब 1.67 लाख नियुक्तियां लंबित हैं. अवकाश प्राप्त करने के कारण करीब 60 हजार पद रि हैं. कुल 2.27 लाख नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है. सारी नियुक्तिं रेलवे नियुक्ति र्ड के माध्यम से होंगी. इस संबंध में जनवरी में विज्ञप्ति जारी की जायेगी.
अपने ही राज्य में परीक्षा दे सकेंगे छात्र
उन्होंने कहा सभी राज्यों में एक साथ परीक्षाएं होंगी. इससे यह समस्या नहीं होगी कि बिहार के छात्र पश्चिम बंगाल में या किसी अन्य राज्य के छात्र दूसरे राज्य में जाकर परीक्षा दें. जो जिस राज्य के छात्र हैं, वहीं परीक्षा दे सकते हैं.
अंगरेजी भाषा नहीं जानने के कारण छात्रों को समस्याएं होती थी. इस कारण स्थानीय भाषाओं में भी परीक्षाएं होंगी. पश्चिम बंगाल के छात्र बांग्ला में और असम के छात्र असमिया में परीक्षा दे पायेंगे. उन्होंने कहा रेलवे के सुरक्षा कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए सेना के करीब 16 हजार अवकाश प्राप्त जवानों की सीधी नियुक्ति की गयी है. अवकाश प्राप्त अपरेंटिस की भी सीधी नियुक्ति होगी(प्रभात खबर,कोलकाता,22.12.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।